गुडवेदाः आयुवेर्दिक इनोवेशन्स एवं पौष्टिक स्नैक्स के साथ वैलनैस को दे रहे नया आयाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 30, 2024 12:29 IST2024-07-30T12:27:54+5:302024-07-30T12:29:02+5:30

नौ महीनों के भीतर रु 2 करोड़ का राजस्व हासिल करना ब्राण्ड की तीव्र सफलता को दर्शाता है, इससे स्पष्ट है कि उपभोक्ताओं में स्थायी स्वास्थ्य समाधानों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। गुडवेदा के प्रोडक्ट्स में सेहतमंद सप्लीमेंट्स, आयुर्वेदिक उपचार और मिलेट क्रंचीज़ जैसे गज़ब गार्लिक एवं हॉटशॉट चिली शामिल हैं।

Gudveda Giving a new dimension to wellness with Ayurvedic innovations and nutritious snacks | गुडवेदाः आयुवेर्दिक इनोवेशन्स एवं पौष्टिक स्नैक्स के साथ वैलनैस को दे रहे नया आयाम

गुडवेदा के संस्थापक उद्यमी अभिषेक गगनेजा

Highlights गुडवेदा प्राचीन आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान के संयोजन के साथ समग्र स्वास्थ्य समाधानों का दूसरा नाम बन गया हैसितम्बर 2023 में दूरदृष्टा उद्यमी अभिषेक गगनेजा द्वारा स्थापित ब्राण्डवैलनैस के लिए प्रतिबद्धता के साथ अपना विशेष स्थान बना लिया है

नई दिल्ली: भारत के तेज़ी से विकसित हो रहे वैलनैस उद्योग में गुडवेदा प्राचीन आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान के संयोजन के साथ समग्र स्वास्थ्य समाधानों का दूसरा नाम बन गया है। सितम्बर 2023 में दूरदृष्टा उद्यमी अभिषेक गगनेजा द्वारा स्थापित ब्राण्ड ने स्थायी वैलनैस के लिए प्रतिबद्धता के साथ अपना विशेष स्थान बना लिया है।

आयुर्वेदिक उपचार की मदद से डायबिटीज़ पर जीत हासिल करने के बाद गगनेजा गुडवेदा के लॉन्च के लिए प्रेरित हुए। वे इस ब्राण्ड के ज़रिए आयुर्वेद के फायदों को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाना चाहते थे। नौ महीनों के भीतर रु 2 करोड़ का राजस्व हासिल करना ब्राण्ड की तीव्र सफलता को दर्शाता है, इससे स्पष्ट है कि उपभोक्ताओं में स्थायी स्वास्थ्य समाधानों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। गुडवेदा के प्रोडक्ट्स में सेहतमंद सप्लीमेंट्स, आयुर्वेदिक उपचार और मिलेट क्रंचीज़ जैसे गज़ब गार्लिक एवं हॉटशॉट चिली शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स के साथ ब्राण्ड उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए उनके लिए पोषण भी लेकर आता है।

प्रीमियम राईस ब्रान ऑयल से बने मिलेट क्रंचीज़ अपने बेहतरीन फ्लेवर के साथ बैड कॉलेस्ट्रॉल को कम करते हैं और दिल की सेहत के लिए फायदेमंद हैं। इनमें ग्लुटेन, मैदा और प्रीज़रवेटिव नहीं हैं, इनका ग्लाइसेमिक इंडैक्स कम है, ऐसे में वीगन और अन्य उपभोक्ताओं को स्नैकिंग का सम्पूर्ण अनुभव प्रदान करते हैं। 

गहन अनुसंधान एवं सख्त मानकों का अनुपालन करते हुए उत्कृष्ट गुणवत्ता के प्रमाणित उत्पाद पेश करते हुए गुडवेदा ने प्रतिस्पर्धी वैलनैस मार्केट में उपभोक्ताओं का भरोसा जीत लिया है। हाल ही में बरिस्ता के साथ साझेदारी में गुडवेदा ने लोगों की दिनचर्या में पौष्टिक स्नैक्स को शामिल करने और देश भर में अपने उत्पादों की पहुंच बढ़ाने का प्रयास किया है। 

हाल ही में गुडवेदा ने अपनी महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं के लिए रु 2 करोड़ की प्री-सीड फंडिंग हासिल करते हुए अपनी स्थिति को मजबूत बना लिया है। आने वाले समय की बात करें तो ब्राण्ड ने इस साल 1 मिलियन डॉलर की राशि जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस धनराशि का उपयोग उत्पादन क्षमता बढ़ाने और नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च के लिए किया जाएगा।  

आने वाले समय में भी गुडवेदा इनोवेशन, प्रमाणिकता एवं उपभोक्ता उन्मुख सेवाओं के लिए अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। वैलनैस उद्योग से जुड़े हुए गगनेजा उपभोक्ताओं के फीडबैक और उनकी ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं, जो उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकें।  
 
‘उद्योग जगत की मांग को ध्यान में रखते हुए बदलाव लाना और उत्साह के साथ काम  करना निश्चित रूप से बदलाव ला सकता है। आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान का संयोजन गुडवेदा ने स्वास्थ्य के स्थायी समाधानों को लाखों लोगों के लिए सुलभ बनाया है।’ गगनेजा ने कहा। 

वैलनैस सेक्टर में गुडवेदा का उद्भव इस बात को दर्शाता है कि गुणवत्ता, इनोवेशन एवं समग्र स्वास्थ्य के प्रति समर्पण के साथ उपभोक्ताओं की जीवनशैली के विकल्पों में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। ब्राण्ड अपने प्रोडक्ट्स एवं फुटप्रिन्ट का विस्तार जारी रखे हुए है। गुडवेदा स्वादिष्ट एवं पौष्टिक, स्थायी वैलनैस समाधानों के साथ लोगों को सशक्त बनाने के मिशन की ओर अग्रसर है।

Web Title: Gudveda Giving a new dimension to wellness with Ayurvedic innovations and nutritious snacks

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे