मोरपेन लैब्स ने स्पुतनिक वी वैक्सीन के परीक्षण बैच का उत्पादन शुरू किया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 16:43 IST2021-07-06T16:43:55+5:302021-07-06T16:43:55+5:30

Morepen Labs begins production of trial batch of Sputnik V vaccine | मोरपेन लैब्स ने स्पुतनिक वी वैक्सीन के परीक्षण बैच का उत्पादन शुरू किया

मोरपेन लैब्स ने स्पुतनिक वी वैक्सीन के परीक्षण बैच का उत्पादन शुरू किया

नयी दिल्ली, छह जुलाई मोरपेन लेबोरेटरीज और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) ने मंगलवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि मोरोपेन के हिमाचल प्रदेश स्थित संयंत्र में कोविड-19 की वैक्सीन स्पुतनिक वी के परीक्षण बैच का उत्पादन शुरू हो गया है।

बयान में कहा गया कि गुणवत्ता नियंत्रण के लिए पहले बैच को रूस के गमलेया शोध केंद्र में भेजा जाएगा। आरडीआईएफ और मोरपेन लेबोरेटरीज ने जून 2021 में इस संबंध में समझौता किया था।

आरडीआईएफ के सीईओ किरिल दिमित्रीव ने कहा, ‘‘चूंकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के अधिक खतरनाक रूपों का पता लगाया जा रहा है, इसलिए आरडीआईएफ भारत में स्पुतनिक वी के उत्पादन के लिए क्षमता बढ़ा रहा है।’’

आरडीआईएफ वैक्सीन के लिए भारत में अन्य दवा कंपनियों - ग्लैंड फार्मा, हेटेरो बायोफार्मा, पैनासिया बायोटेक, स्टेलिस बायोफार्मा और विरचो बायोटेक के साथ पहले ही समझौता कर चुका है।

बयान में कहा गया है कि कुल मिलाकर भारत में सभी भागीदारों के साथ हर साल स्पुतनिक वी की 85 करोड़ से अधिक खुराक का उत्पादन होने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Morepen Labs begins production of trial batch of Sputnik V vaccine

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे