टोटल ने अडाणी ग्रीन एनर्जी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की
By भाषा | Updated: January 18, 2021 13:47 IST2021-01-18T13:47:52+5:302021-01-18T13:47:52+5:30

टोटल ने अडाणी ग्रीन एनर्जी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की
नयी दिल्ली, 18 जनवरी अडाणी समूह ने सोमवार को कहा कि वैश्विक ऊर्जा कंपनी टोटल ने अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में 20 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है।
अडाणी समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) में अडाणी प्रवर्तक समूह के शेयरों के अधिग्रहण के जरिए टोटल ने 20 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी खऱीदी।’’
एजीईएल में निवेश अडाणी समूह और टोटल द्वारा रणनीतिक गठजोड़ की दिशा में एक और कदम है।
अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा, ‘‘हम 2030 तक 450 गीगावाट अक्षय ऊर्जा के भारत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मिलकर काम करने को तैयार हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।