HighlightsAUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोरAustralia vs Bangladesh: वर्ल्ड कप का 43वां मैच, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मेंWorld Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश, लाइव क्रिकेट स्कोरकार्ड
Australia vs Bangladesh, World Cup 2023: तौहिद हृदय (74 रन) के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने विश्व कप के अंतिम मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट पर 306 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। हृदय ने 79 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के जड़े। बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 22 वर्षीय हृदय के अलावा कोई भी बांग्लादेशी बल्लेबाज अपनी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सका।
एडम जम्पा (32 रन देकर दो विकेट) ने दो विकेट झटके जिससे वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गये। अपना पहला मैच खेल रहे सीन एबोट (61 रन देकर दो विकेट) ने भी दो विकेट चटकाये। नयी गेंद से गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड 21 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाये। आस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जिससे बांग्लादेश के लिए यह मैच काफी अहमियत रखता है क्योंकि उनका 2025 चैम्पियंस ट्राफी के लिए स्थान दाव पर लगा है।
307 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर तीन पर खेलने आए मिचेल मार्श ने 87 गेंद में अपना शतक पूरा किया। मार्श इसके बाद भी नहीं रुके। उन्होंने 177 रनों की पारी खेली। 132 गेंदों की पारी में मार्श ने 17 चौके और 9 छक्के जड़े। स्टीव स्मिथ ने 63 रनों की पारी खेली।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश--तंज़ीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
ऑस्ट्रेलिया-- डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (सी), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
11 Nov, 23 : 06:06 PM
AUS vs BAN : मिचेल मार्श की धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
307 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर तीन पर खेलने आए मिचेल मार्श ने 87 गेंद में अपना शतक पूरा किया। मार्श इसके बाद भी नहीं रुके। उन्होंने 177 रनों की पारी खेली। 132 गेंदों की पारी में मार्श ने 17 चौके और 9 छक्के जड़े। स्टीव स्मिथ ने 63 रनों की पारी खेली।
इससे पहले तौहिद हृदय (74 रन) के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने विश्व कप के अंतिम मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट पर 306 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया था। हृदय ने 79 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के जड़े।
#AUSvBAN #CWC23 #AUSvsBANLiveScore
11 Nov, 23 : 04:55 PM
AUS vs BAN : मिचेल मार्श ने जड़ा शतक
307 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर तीन पर खेलने आए मिचेल मार्श ने 87 गेंद में अपना शतक पूरा किया। मार्श ने अपनी पारी में 4 छक्के, 11 चौके जड़े।
#AUSvBAN #CWC23 #AUSvsBANLiveScore

11 Nov, 23 : 02:43 PM
https://www.lokmatnews.in/cricket/news/will-go-against-australia-in-semi-finals-intention-of-winning-at-any-cost-van-der-dussen-world-cup-b659/
https://www.lokmatnews.in/cricket/news/will-go-against-australia-in-semi-finals-intention-of-winning-at-any-cost-van-der-dussen-world-cup-b659/
11 Nov, 23 : 02:02 PM
AUS vs BAN : 47 ओवर के बाद 290/6
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेल रही बांग्लादेश ने 46 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 290 रन बना लिए हैं। तन्जीद 36, लिटन दास 36 और शान्तो 45 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल मिराज 22 और नसुम 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
#AUSvBAN #CWC23 #AUSvsBANLiveScore
11 Nov, 23 : 01:04 PM
AUS vs BAN : 35 ओवर के बाद 213/3
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेल रही बांग्लादेश ने 35 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। तन्जीद 36, लिटन दास 36 और शान्तो 45 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल महमदुल्लाह 31 और तौहीद हृदय 45 रन बनाकर खेल रहे हैं।
#AUSvBAN #CWC23 #AUSvsBANLiveScore
11 Nov, 23 : 12:18 PM
AUS vs BAN : 25 ओवर के बाद 161/2
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेल रही बांग्लादेश ने 25 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना लिए हैं। तन्जीद 36 और लिटन दास 36 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल शान्तो 40 और तौहीद हृदय 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।
#AUSvBAN #CWC23 #AUSvsBANLiveScore
11 Nov, 23 : 12:04 PM
AUS vs BAN : 20 ओवर के बाद 122/2
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेल रही बांग्लादेश ने 21 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। तन्जीद 36 और लिटन दास 36 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल शान्तो 24 और तौहीद हृदय 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
#AUSvBAN #CWC23 #AUSvsBANLiveScore
11 Nov, 23 : 11:20 AM
AUS vs BAN : पहले विकेट के लिए बांग्लादेश ने की अर्धशतकीय साझेदारी
लिटन दास 24 और तन्जीद 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
#AUSvBAN #CWC23 #AUSvsBANLiveScore
11 Nov, 23 : 10:17 AM
AUS vs BAN : दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश--तंज़ीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
ऑस्ट्रेलिया-- डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (सी), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड