पुणे रेलवे स्टेशनः घर छोड़कर भागी 14 साल की लड़की के साथ आठ लोगों ने कई स्थानों पर किया गैंगरेप
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 6, 2021 17:52 IST2021-09-06T17:51:50+5:302021-09-06T17:52:51+5:30
Pune Railway Station: महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन का मामला है। वनवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दीपक लगाड ने बताया कि इससे पहले थाने में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी।

लगाड ने बताया कि इसके बाद ऑटोरिक्शा चालको ने कई स्थानों पर ले जा कर उससे बलात्कार किया।
Pune Railway Station:महाराष्ट्र के पुणे रेलवे स्टेशन के निकट से 14 साल की एक लड़की का कथित रूप से अपहरण कर लिया गया और शहर में कई स्थानों पर उससे बलात्कार किया गया।
पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस वारदात के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इनमें छह ऑटोरिक्शा चालक हैं जबकि दो रेलवे के कर्मचारी हैं। वनवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दीपक लगाड ने बताया कि इससे पहले थाने में गुमशुदगी की एक रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी।
उन्होंने बताया, ‘‘गुमशुदगी के मामले की जांच के दौरान रविवार को हमें एक लड़की का पता चला। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण कर उससे बलात्कार किया गया है।’’ लड़की 31 अगस्त को अपना घर छोड़कर पुणे रेलवे स्टेशन पहुंची जहां से उसे अपने दोस्त से मिलने के लिये ट्रेन में सवार होना था।
उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी ऑटोरिक्शा चालकों ने लड़की को देखा और वह समझ गये कि वह अकेली है। उनलोगों ने उससे कहा कि जिस ट्रेन को वह खोज रही है वह कल आयेगी । उनलोगों ने उससे वादा किया कि वह उसका सहयोग करेंगे और रात में रहने की व्यवस्था भी कर देंगे।’’
प्राथमिकी के हवाले से लगाड ने बताया कि इसके बाद ऑटोरिक्शा चालको ने कई स्थानों पर ले जा कर उससे बलात्कार किया। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय दंड संहिता तथा पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के अधीन मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इनमें छह ऑटो चालक एवं रेलवे के दो कर्मचारी शामिल हैं ।’’