Healthy Hair Tips : रूखे, बेजान बालों को 2 मिनट में मुलायम, रेशमी, चमकदार बनाने के 5 उपाय
By उस्मान | Updated: September 18, 2019 08:23 IST2019-09-18T08:23:03+5:302019-09-18T08:23:03+5:30
healthy hair tips for men and women : जब आपके बाल ठीक नहीं लगे, खोपड़ी चिकनी लगे, बाल बहुत झड़ने लगे या बहुत ज्यादा रूखे लगे, तो आपको ये तरीके आजमाने चाहिए।

Healthy Hair Tips : रूखे, बेजान बालों को 2 मिनट में मुलायम, रेशमी, चमकदार बनाने के 5 उपाय
रोजमर्रा की जिंदगी के तनाव और भागदौड़ के चलते हर किसी को बालों की समस्याओं से जूझना पड़ता है। कभी-कभी ऐसा दिन भी होता है, जब आपके बाल ठीक नहीं लगते, खोपड़ी चिकनी लगती है, बाल बहुत झड़ते हैं या बहुत ज्यादा रूखे लगते हैं। आप कुछ भी कर लें लेकिन बाल ठीक नहीं लगते।
स्ट्रीक्स प्रोफेशनल की तकनीकी प्रमुख एग्नेस चेन के अनुसार आप बालों से जुड़ीं इस तरह की किसी भी समस्या से परेशान न हो। एग्नेस आपको कुछ आसान उपाय बता रही हैं जिन्हें अपनाकर आप ऐसी समस्याओं से राहत पा सकते हैं।
1) अपने बालों को ऊपर से नीचे की ओर झुकाएं। विपरीत दिशा में जड़ों पर अपने बालों को ब्रश करें, इससे बालों में घनत्व आता हैं। इस उपाय से आप बालों में मौजूद धूल और तेल से भी छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही यह उपाय अपनाने से बालों में ताजगी महसूस होती है।
2) हेयर शाइन स्प्रे से अपने बालों में स्प्रे करें। इससे उनमें बहुत अच्छी चमक और सुगंध आ जाएगी तथा उनका सूखापन दूर हो जाएगा।
3) अगर बालों को मैनेज नहीं किया जा सकता, वे शुष्क, उलझे और पतले लग रहे हैं तो बालों के मध्य से और अंतिम सिरे तक हेयर पोर्शन या सीरम लगाएं, इससे बालों को आसानी से मैनेज किया जा सकेगा।
4) अपने बालों पर इन उत्पादों को आजमाने और उन्हें अच्छा बनाने के दौरान, आप एक ऐसी हेयर स्टाइल चुन सकते हैं, जो आप पर एकदम सूट करेगी। आप एक ऊंची पोनी टेल बना सकते हैं या फैशनेबल पफ बना सकते हैं। इसके साथ ही आप लो बन भी बाँध सकते हैं। ताकि उलझे और रूखे बालों को ठीक किया जा सके। इसके अलावा आप स्टायलिश साइड ब्रेड भी बाँध सकते हैं, यह काफी खूबसूरत लगेगा और आपके मैनेज न कर सकने वाले बाल ब्रेड में छिप जाएंगे।
5) आप निश्चित रूप से अपने बिखरे बालों से ध्यान हटाना चाहेंगे, इसके लिए आप सबसे सरल ढंग से हेयर पिन या हेयर बैंड लगा सकते हैं, इससे आपका ग्लैमर बढ़ेगा और आप फैशनेबल भी लगेंगी।