शरीर की सफाई कैसे करे : शरीर में जमा गंदगी को दो दिन में बाहर कर देंगे आम के पत्ते, ऐसे करें इस्तेमाल

By उस्मान | Updated: October 1, 2020 11:07 IST2020-10-01T11:07:18+5:302020-10-01T11:07:18+5:30

शरीर की सफाई के लिए घरेलू उपाय : स्वस्थ और लंबा जीवन जीने के लिए जरूर आजमाएं ये तरीका

how to detoxify your body: use mango leaf to detoxify your liver, kidney, blood naturally at home | शरीर की सफाई कैसे करे : शरीर में जमा गंदगी को दो दिन में बाहर कर देंगे आम के पत्ते, ऐसे करें इस्तेमाल

शरीर की सफाई के लिए घरेलू उपाय

Highlightsहेल्दी और फिट रहने के लिए शरीर आंतरिक सफाई जरूरी हैखराब खानपान से शरीर में कई हानिकारक और विषैले तत्व जमा हो जाते हैं70 प्रतिशत लोगों का सुबह शौच के समय पेट साफ नहीं होता

हेल्दी और फिट रहने के लिए शरीर की बाहरी सफाई के साथ-साथ आंतरिक सफाई भी  बेहद जरूरी है। आजकल खराब खान-पान और जीवनशैली की वजह से शरीर में कई हानिकारक और विषैले तत्व जमा हो जाते हैं और इनकी वजह से कई गंभीर बीमारियां हो जाती है।

आयुर्वेद में शरीर की सफाई करने के लिए अनेक जड़ी- बूटियों को जिक्र किया गया है। इनका सेवन करके शरीर की आंतरिक सफाई की जा सकती है।  

शरीर में विषैले तत्व जमा होने के लक्षण
अगर आपको हर समय सुस्ती या आलस आना, चेहरे पर कील मुंहासे निकलना, बाल गिरना, पेट की बीमारियां रहना, अपच और इन्फेक्शन जैसी समस्याएं रहती हैं, तो इसका मतलब है कि आपके शरीर में गंदगी जमा हो चुकी है, जिसे साफ करना बहुत जरूरी है।

Try This Ancient Remedy Of Curing Diabetes With This Mango Leaves Drink

खराब लाइफस्टाइल और डाइट की वजह से शरीर बीमारियों का घर बनने लगता है। यही वजह है कि आजकल हर दूसरा व्यक्ति पेट दर्द, गैस, एसिडिटी, कब्ज और पेट में जलन जैसी समस्याओं से घिरा रहता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान समय में करीब 70 प्रतिशत लोगों का सुबह शौच के समय पेट साफ नहीं होता है। 

शरीर की सफाई के लिए घरेलू उपाय
आम के पत्ते
यह आयुर्वेदिक चीज है आम की पत्तियां। यह दिल के लिए काफी फायदेमंद होती है। आम की पत्तियों के चूर्ण का प्रतिदिन सेवन करने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बहुत कम हो सकता है। 

इसके सेवन से किडनी, लीवर और फेफड़ों की बीमारियां होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। इतना ही नहीं, इससे शरीर में जमा हानिकारक और विषैले तत्व पेशाब के साथ बाहर निकल जाते हैं और शरीर हमेशा स्वस्थ और निरोग बना रहता है।

कैसे तैयार करें नुस्खा
यदि आप किडनी, फेफड़ों और लीवर को हमेशा स्वस्थ बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको आम की पत्तियों को सुखाकर बारीक पीसकर पाउडर बना लें और इस पाउडर को प्रतिदिन खाना खाने से 20 मिनट पहले आधा चम्मच की मात्रा में सेवन करें।

हाई ब्लड मरीजों के लिए भी लाभदायक 
हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए भी आम की पत्तियां बहुत ही लाभदायक होती है। आम की पत्तियों का काढ़ा बनाकर पीने से कुछ दिनों में ही आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से राहत मिल सकती है।

हरड़ या हरीतकी भी है फायदेमंद

आम की पत्आतियों के अलावा आपको हरड़ या हरीतकी का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए। आयुर्वेद के अनुसार हरड़ का आंतों पर प्रभाव सौम्य होता है। आंतों की नियमित सफाई के लिए नियमित रूप से हरड़ का प्रयोग लाभकारी है।

Harad Health Benefits Digestion To Piles - Harad relieves these ailments from digestive energy to hemorrhoids - OBN

हरड़ या हरीतकी के गुण

हरड़ में 18 प्रकार के अमीनो अम्ल पाए जाते हैं। जिसमें मुख्यतः टैनिक अम्ल, गैलिक अम्ल, चेबूलीनिक अम्ल जैसे ऐस्ट्रिन्जेन्ट आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त इसमें जल तथा अन्य अघुलनशील पदार्थ भी होते हैं।

पेट को साफ करने के अलावा हरड़ का बवासीर रोग में भी बहुत लाभकारी होता है। लंबे समय से चली आ रही पेचिश तथा दस्त आदि से छुटकारा पाने के लिए हरड़ का प्रयोग किया जाता है। अतिसार में हरड़ विशेष रूप से लाभकारी है।

यह आंतों को संकुचित कर रक्तस्राव को कम करती हैं वास्तव में यही रक्तस्राव अतिसार के रोगी को कमजोर बना देता है। हरड़ एक अच्छी जीवाणुरोधी भी होती है।

Web Title: how to detoxify your body: use mango leaf to detoxify your liver, kidney, blood naturally at home

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे