लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar Update: CM कमलनाथ राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने राजभवन पहुंचे

By स्वाति सिंह | Updated: March 16, 2020 20:46 IST

Open in App

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार देर रात राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की। राजभवन से देर रात करीब 12 बज कर 20 मिनट पर बाहर आते हुए कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि राज्यपाल ने उन्हें चर्चा के लिए बुलाया था। राज्यपाल के निर्देशानुसार सदन में शक्ति परीक्षण सोमवार को कराये जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस बारे में स्पीकर कोई फैसला लेंगे। उन्होंने बताया कि वह पहले ही राज्यपाल को लिखित में दे चुके हैं कि उनकी सरकार सदन में शक्ति परीक्षण के लिए तैयार है। लेकिन ‘बंधक’ बनाये गये विधायकों को पहले छोड़ा जाना चाहिए। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उसके 22 विधायकों को भाजपा ने बंधक बना कर रखा है। इन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। स्पीकर एन पी प्रजापति ने इनमें से छह विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वहीं, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 116 पहुंची है।

देश दुनिया की तमाम खबरों ( कोरोना वायरस और अन्सेय मामलों से जुड़ी सभी ताजा अपडेट्स) के ताजा अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।   

16 Mar, 20 08:46 PM

16 Mar, 20 08:46 PM

16 Mar, 20 07:50 PM

16 Mar, 20 06:51 PM

16 Mar, 20 06:32 PM

कोरोना वायरस : महाराष्ट्र के औरंगारबाद स्थित अजंता-एलोरा गुफाएं बंद

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित अजंता-एलोरा गुफाओं सहित कई ऐतिहासिक स्थलों को 19 मार्च से सात अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने के मद्देनजर एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। गुफाओं के अलावा सरकार ने बीबी-का-मकबरा, औरंगाबाद की गुफाएं, दौलताबाद (देवगिरि) किला को भी बंद कर दिया है। इन ऐतिहासिक स्थलों पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, विशेष रूप से विदेशी पर्यटक। जिलाधिकारी उदय चौधरी ने कहा, ‘‘भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और महाराष्ट्र सरकार के तहत आने वाले सभी स्मारक 19 मार्च से सात अप्रैल तक बंद रहेंगे। अगले दो दिन तक जिन पर्यटकों को इन स्थानों पर जाने की अनुमति दी गई है, एएसआई पहले ही उनकी जांच कर चुका है।’’ 

16 Mar, 20 01:23 PM

हाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चार नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के चार नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को बढ़कर 37 हो गई है। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि इन नए चार मामलों में से तीन मुम्बई में और एक मामला नवी मुम्बई में सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 37 हो गई है।

16 Mar, 20 01:22 PM

कांग्रेस सदस्यों का लोकसभा से वाकआउट

कांग्रेस सदस्यों ने आज लोकसभा में अपने नेता राहुल गांधी को दूसरा पूरक सवाल पूछने का मौका नहीं दिए जाने पर कड़ा प्रतिवाद जताते हुए सदन से वाकआउट किया। राहुल गांधी ने प्रश्नकाल के दौरान सवाल किया कि वर्तमान में जानबूझकर रिण नहीं चुकाने वाले शीर्ष 50 चूककर्ताओं का बैंक वार ब्यौरा क्या है तथा रिण के रूप में दी गई धनराशि और बट्टे खाते में डाली गई धनराशि कतनी है? राहुल गांधी के पूरक सवाल का वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जवाब दिया जिस पर कुछ कांग्रेस सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि वित्त मंत्री को जवाब देना चाहिए था।

16 Mar, 20 11:24 AM

 कोरोना के संभावित खतरों के देखते हुए बिहार विधानसभा 17 से 31 मार्च तक स्थगित

16 Mar, 20 11:10 AM

ओडिशा में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया, इटली से लौटा है शख्स

16 Mar, 20 10:27 AM

इस्तीफा दें कमलनाथ: गोपाल भार्गव

 नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमलनाथ सरकार पर फ्लोर टेस्ट से भागने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'सरकार फ्लोर टेस्ट से भाग रही है लेकिन बीजेपी के पक्ष में काफी संख्याबल है और कमलनाथ सरकार को गिरने से कोई नहीं बचा सकता। भार्गव ने कहा कि अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।उधर।  कमलनाथ ने फिर दोहराया कि फ्लोर टेस्ट कराने का फैसला स्पीकर को करना है। 

16 Mar, 20 10:12 AM

देर रात राज्यपाल से मिले कमलनाथ, अग्निपरीक्षा आज?

16 Mar, 20 10:09 AM

कोरोना वायरस के मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के एक समूह की बैठक आज निर्माण भवन में होगी

16 Mar, 20 09:23 AM

शेयर बाजार में भारी गिरावट

16 Mar, 20 08:59 AM

आज 11 बजे से मध्य प्रदेश में विधानसभा की कार्यवाही शुरू होनी है।

16 Mar, 20 08:56 AM

मध्य प्रदेश में हुआ फ्लोर टेस्ट तो मशीन से नहीं हाथ उठाकर होगी वोटिंग

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र बताया है कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट को 'हाथों को ऊपर उठाने' की विधि से किया जाना चाहिए। साथ ही इस पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि बीजेपी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर बताया है कि विधानसभा में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग सिस्टम उपलब्ध नहीं है।

16 Mar, 20 08:29 AM

कांग्रेस के बाद भाजपा ने जारी की व्हीप

राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर फ्लोर टेस्ट कराकर विश्वास मत हासिल करने को कहने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपने विधायकों के लिए व्हीप जारी कर दी है। कांग्रेस द्वारा व्हीप शनिवार की रात को ही जारी कर दी गई थी। विधानसभा के बजट सत्र और राज्यसभा चुनाव में पार्टी विधायकों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है।

पार्टी ने कहा है कि व्हिप का उल्लंघन करने वाले विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस द्वारा जारी व्हीप के बाद भाजपा ने भी आज अपने विधायकों के लिए व्हीप जारी कर दी है। भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा ने एक पत्र लिखकर अपने विधायकों के लिए विधानसभा के संपूर्ण सत्र में उपस्थित रहने और फ्लोर टेस्ट में भाजपा के पक्ष में मत देने की बात कही है।

16 Mar, 20 08:29 AM

देर रात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वह फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं लेकिन बंधक बनाए गए विधायकों को छोड़ा जाए।

Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath after meeting Governor Lalji Tandon: I have told Governor that I am ready for the floor test and the MLAs who have been held captive should be released. I will speak to the Speaker tomorrow about it (floor test). https://t.co/t5OkIdW9Ub

— ANI (@ANI) March 15, 2020

टॅग्स :मध्य प्रदेशगुजरातकोरोना वायरसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआजादी के बाद 55 सालों तक कांग्रेस ने भारत को लूटने का काम किया: सम्राट चौधरी

भारतGujarat: बनासकांठा में भीड़ ने पुलिस और वन विभाग पर किया हमला, 47 अफसर घायल

भारतVIDEO: राहुल गांधी ने GOAT इंडिया टूर के दौरान उप्पल स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी से की मुलाकात

भारतKerala local body polls: केरल निकाय चुनाव में जीत पर कांग्रेस ने कहा- ‘लाल किलों’ के ढहने की हुई शुरुआत

भारतBJP New President News: नड्डा की जगह क्या शिवराज सिंह चौहान बनेंगे भाजपा के नए अध्यक्ष?, भोपाल और दिल्ली आवास पर सुरक्षा बढ़ाई?

भारत अधिक खबरें

भारतलद्दाख मोर्चे पर अब भारतीय सैनिकों का मुकाबला चीनी रोबोट सिपाहियों से, एलएसी पर तैनात रोबोट सिपाही

भारतबिहार में बिजली उपभोक्ता हैं बेहाल, अभियंता से लेकर प्रबंध निदेशक तक हैं खुशहाल, उपभोक्ता पीस रहे हैं बदहाली की चक्की में

भारतSydney Mass Shooting: पीएम मोदी ने हनुक्का उत्सव के दौरान बोंडी बीच हमले की निंदा की, कहा- 'आतंकवाद के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस'

भारतNitin Nabin: नितिन नवीन को बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया

भारतWho is Nitin Nabin? कौन हैं नितिन नबीन, जिन्हें बनाया गया है भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष?