IIT दिल्ली में खुला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्कूल, शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगा बढ़ावा
By एसके गुप्ता | Updated: September 2, 2020 19:31 IST2020-09-02T19:27:58+5:302020-09-02T19:31:13+5:30
स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रो डा. मौसम ने कहा जनवरी 2021 से स्कूल में पीएचडी कोर्स शुरू किए जाएंगे। यह कोर्स देश और दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने के लिए शोध आधारित होंगे।

स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रो. डा. मौसम ने कहा जनवरी 2021 से स्कूल में पीएचडी कोर्स शुरू किए जाएंगे।
नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली ने बुधवार को स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की शुरूआत की है। आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो वी रामगोपाल राव ने कहा कि देश ओर उद्योग जगत की चुनौतियों के समाधान के लिए इस स्कूल की शुरूआत की गई है। मोदी सरकार की योजनाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी को बढ़ावा देने की बात की गई है। जिससे यह स्कूल आने वाले समय में काफी उपयोगी सिद्ध होगा।
प्रो. वी रामगोपाल राव ने कहा कि भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी-कृत्रिम बुद्धिमता का है। इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। प्रगति के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी क्षमता को बढ़ाने में सहायक है। स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रो. डा. मौसम ने कहा जनवरी 2021 से स्कूल में पीएचडी कोर्स शुरू किए जाएंगे। यह कोर्स देश और दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने के लिए शोध आधारित होंगे। इसके अलावा मास्टर डिग्री स्तर के कोर्स में दाखिले किए जाएंगे। कोर्स डिजाइनिंग पर काम चल रहा है।
प्रो. राव ने कहा कि दुनिया में भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के क्षेत्र में पांचवे स्थान पर है। देश में आईआईटी दिल्ली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी में पिछले दस सालों से शीर्ष पर काबिज है। यही वजह है कि इस क्षेत्र में अच्छे जॉब ऑफर और पैकेज की संभावनाएं हमेशा बनी रहती हैं और कंप्यूटर साइंस छात्रों की पहली पसंद है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इससे रिसर्च के अलावा काम काज के तरीकों में क्रांतिकार बदलाव होंगे। उद्योग जगत में उत्पादों की डिजाइनिंग, फिनिशिंग और उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा सकेगा।