जम्मू-कश्मीर: कठुआ में भारत-पाक सीमा के पास हुआ बम विस्फोट, सर्च ऑपरेशन जारी
By अंजली चौहान | Updated: March 30, 2023 10:46 IST2023-03-30T09:38:37+5:302023-03-30T10:46:14+5:30
कठुआ एसएसपी शिवदीप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस थाने के पास भारत-पकिस्तान सीमा के नजदीक जोदार धमाके की सूचना मिली थी।

(photo credit: ANI twitter)
कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ के हीरानगर में अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा पुलिस चौकी सान्याल के पास जोरदार विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। धमाका इतना तेज था कि दूर तक इसकी आवाज सुनी गई।
घटना के फौरन बाद सेना और स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि घटना बुधवार रात करीब 9:30 बजे की है। धमाके की आवाज सुनते ही मौके पर कई शीर्ष अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
कठुआ एसएसपी शिवदीप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस थाने के पास भारत-पकिस्तान सीमा के नजदीक जोदार धमाके की सूचना मिली थी। गांव के लोगों का कहना है कि धमाका की आवाज काफी जोरदार थी।
Blast in J-K's Kathua, no injury reported
— ANI Digital (@ani_digital) March 29, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/31i19MdN66#Kathua#KathuaBlast#JammuKashmirpic.twitter.com/VvgazFjQZy
एसएसपी का कहना है कि हालात फिलहाल काबू में हैं। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मामले की जांच के लिए देर रात तक सर्च अभियान चलाया गया और सुबह से समय भी सर्च ऑपरेशन जारी है। एसएसपी समेत एडीजीपी मुकेश सिंह और अन्य अधिकारी भी मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और उसका जायजा लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके में किसी के जख्मी होने की सूबचना नहीं है। वहीं, घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ते ने पहुंच कर पूरे इलाके में तलाशी की है।
हालांकि, जो धमाका हुआ अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि धमाका कैसे और क्यों हुआ है। मगर सीमावर्ती इलाका होने के कारण सेना किसी तरह के हमले से इनकार नहीं कर रही है और मामले की तह तक जांच कर रही है।