बिहारः ऑटो चालक को उठक-बैठक कराते जेडीयू विधायक की दबंगई वायरल, बोले- मॉब लिंचिंग से बचा रहा था
By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 28, 2018 13:09 IST2018-09-28T13:09:53+5:302018-09-28T13:09:53+5:30
तस्वीर में विधायक एक ऑटो चालक को उठक-बैठक करवाते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर आक्रोश जाहिर किया है।

बिहारः ऑटो चालक को उठक-बैठक कराते जेडीयू विधायक की दबंगई वायरल, बोले- मॉब लिंचिंग से बचा रहा था
बांका, 28 सितंबरः धोरैया से जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक मनीष कुमार की दबंगई की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में विधायक एक ऑटो चालक को उठक-बैठक करवाते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर आक्रोश जाहिर किया है।
विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि यह बदनाम करने की साजिश है। वो तो ऑटो चालक को मॉब लिंचिंग से बचा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तस्वीर रजौन प्रखंड मुख्यमार्ग में कोतवाली के पास की है।
विधायक मनीष कुमार प्रखंड अध्यक्ष के घर मीटिंग के लिए जा रहे थे। रास्ते में जाम लगा हुआ था जहां उनकी गाड़ी फंस गई। उन्होंने खुद जाम हटवाना शुरू किया। इस बीच एक ऑटो चालक को जाम का दोषी ठहराते हुए उन्होंने बीच सड़क उठक-बैठक करवाना शुरू कर दिया।
हालांकि विधायक ने इस मसले पर सफाई देते हुए कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर वह जाम हटवाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान एक ऑटो चालक को लोगों ने जाम का दोषी बनाकर घेर लिया। विधायक ने कहा कि भीड़ से जान बचाने के इरादे से उन्होंने चालक को उठक-बैठक कराकर भगा दिया।