ओड़िशा ने सिमिलीपाल राष्ट्रीय उद्यान में आग पर काबू पाने के लिए भेजा उच्च स्तरीय दल

By भाषा | Updated: March 3, 2021 16:19 IST2021-03-03T16:19:13+5:302021-03-03T16:19:13+5:30

Odisha sends high-level team to control fire in Similipal National Park | ओड़िशा ने सिमिलीपाल राष्ट्रीय उद्यान में आग पर काबू पाने के लिए भेजा उच्च स्तरीय दल

ओड़िशा ने सिमिलीपाल राष्ट्रीय उद्यान में आग पर काबू पाने के लिए भेजा उच्च स्तरीय दल

भुवनेश्वर, तीन मार्च ओड़िशा सरकार ने मयूरभंज जिले के सिमिलीपाल राष्ट्रीय उद्यान में लगी आग पर काबू पाने और स्थिति की पड़ताल करने के लिए बुधवार को एक उच्च स्तरीय दल भेजा।

एक दिन पहले ही केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने स्थिति को लेकर चिंता प्रकट की थी और दावानल के नियंत्रण के लिए कार्रवाई का आदेश दिया था। वन में एक सप्ताह से आग लगी है और अब वह नये क्षेत्रों में फैल रही है।

ओड़िशा के वन एवं पर्यावरण मंत्री बी के अरूखा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधान वन मुख्य संरक्षक (वन्यजीव) को सिमिलीपाल जाने को कहा है।

मंत्री ने कहा ‘‘ मैंने पीसीसीएफ (वन्यजीव) को आग के कारणों का पता लगाने, उस पर काबू पाने एवं स्थिति की पड़ताल करने को कहा है। वह बृहस्पतिवार को रिपोर्ट सौंपेगे।’’

मयूरभंज में 2,750 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बसे राष्ट्रीय उद्यान में लगी यह आग रसगोविंदपुर और मोरादा क्षेत्र में पहले ही फैल चुकी है। फलस्वरूप, बाघों समेत वन्यजीवों की जान संकट में आ गयी है और बड़ी संख्या में औषधीय वृक्ष और अन्य पेड़-पौधे जल चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha sends high-level team to control fire in Similipal National Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे