पंजाब सरकार के फैसले से अमृतपाल सिंह की बढ़ी मुसीबतें, एक साल और बढ़ाई गई हिरासत की अवधि, असम जेल में ही रहेगा बंद

By अंजली चौहान | Updated: April 19, 2025 09:39 IST2025-04-19T09:38:54+5:302025-04-19T09:39:01+5:30

Amritpal Singh News: 23 अप्रैल को सिंह की हिरासत के 2 साल पूरे हो जाएंगे। एनएसए के अलावा उन पर यूएपीए के तहत भी आरोप लगाए गए हैं। अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट से संस्तुति मिलने के बाद राज्य के गृह विभाग ने हिरासत की अवधि 1 साल के लिए बढ़ा दी है।

Punjab government decision detention period of Amritpal Singh extended by one more year he will remain in Assam jail | पंजाब सरकार के फैसले से अमृतपाल सिंह की बढ़ी मुसीबतें, एक साल और बढ़ाई गई हिरासत की अवधि, असम जेल में ही रहेगा बंद

पंजाब सरकार के फैसले से अमृतपाल सिंह की बढ़ी मुसीबतें, एक साल और बढ़ाई गई हिरासत की अवधि, असम जेल में ही रहेगा बंद

Amritpal Singh News: गैंगस्टर और खालिस्तानी समर्थक से नेता बने अमृतपाल सिंह को लेकर पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब की 'आप' सरकार ने जेल में बंद अमृतपाल सिंह की हिरासत अवधि एक साल के लिए और बढ़ा दी। सरकार ने कहा कि वह असम की डिब्रूगढ़ जेल में ही रहेंगे। खडूर साहिब से सांसद पिछले 2 साल से जेल में बंद हैं, उन पर सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत आरोप लगाए गए हैं। 23 अप्रैल को सिंह की हिरासत के 2 साल पूरे हो जाएंगे। NSA के अलावा उन पर UAPA के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।

अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट से सिफारिश मिलने के बाद राज्य के गृह विभाग ने हिरासत की अवधि 1 साल के लिए बढ़ा दी।

मालूम हो कि यह फैसला अचानक लिया गया। पंजाब पुलिस की एक टीम ने कैदी को वापस राज्य में लाने के लिए असम जाने की सभी जरूरी तैयारियां कर ली थीं। लेकिन राज्य और केंद्र सरकार दोनों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच चर्चा के बाद अमृतपाल को एक साल और हिरासत में रखने का फैसला लिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया कि यह फैसला पंजाब में मौजूदा सुरक्षा स्थिति के आधार पर लिया गया है। हालांकि, पंजाब पुलिस की एक टीम को एनएसए के तहत अमृतपाल की हिरासत बढ़ाने की प्रक्रिया और औपचारिकताएं पूरी करने के लिए असम भेजा गया था। सरकार द्वारा उनकी हिरासत अवधि को आगे न बढ़ाने का फैसला करने के बाद अप्रैल में अमृतपाल के नौ सहयोगियों को असम से पंजाब वापस लाया गया था। वे सभी पंजाब पुलिस की हिरासत में हैं।

अमृतपाल सिंह जो एक स्वघोषित खालिस्तानी अलगाववादी है, को एक महीने से अधिक समय तक चली तलाशी के बाद 23 अप्रैल, 2023 को मोगा के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया था। यह व्यक्ति पंजाब में सबसे वांछित लोगों में से एक बन गया, जब उसने अपने समर्थकों के साथ अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला किया, जिसमें उसने बंदूकें और तलवारें लहराईं। यह हमला उसके कुछ सहयोगियों को जेल से रिहा करवाने के लिए किया गया था।

Web Title: Punjab government decision detention period of Amritpal Singh extended by one more year he will remain in Assam jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे