Shiv Sena MLA Resign: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में जगह नहीं?, शिवसेना विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा, भंडारा सीट से जीते चुनाव

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 16, 2024 12:32 IST2024-12-16T12:31:18+5:302024-12-16T12:32:38+5:30

Shiv Sena MLA Resign: शिवसेना विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल न किये जाने पर निराशा व्यक्त करते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

Shiv Sena MLA Resign live Shiv Sena MLA Narendra Bhondekar resigns No place cabinet wins elections from Bhandara seat denied ministerial berth resigns party post | Shiv Sena MLA Resign: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में जगह नहीं?, शिवसेना विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने दिया इस्तीफा, भंडारा सीट से जीते चुनाव

file photo

Highlightsनरेंद्र भोंडेकर ने विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है।मंत्रिमंडल में जगह पाने की उनकी इच्छा है।38,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर भंडारा से जीत हासिल की थी।

Shiv Sena MLA Resign: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राजनीति तेज हो गई है। कैबिनेट में पद नहीं मिलने से कई नाराज हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने कैबिनेट में जगह न मिलने के बाद पार्टी के उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया है। भोंडेकर जो भंडारा-पवनी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और तीन बार से विधायक हैं। मंत्री पद का वादा किया गया था, लेकिन हाल के कैबिनेट विस्तार के दौरान उन्हें मंत्री पद नहीं मिला। नरेंद्र भोंडेकर का इस्तीफा तब आया, जब उन्होंने एकनाथ शिंदे और वरिष्ठ नेताओं उदय सामंत और श्रीकांत शिंदे को टेक्स्ट संदेशों के जरिए संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया। भोंडेकर ने विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है।

भोंडेकर ने भंडारा जिले में रविवार को संवाददाताओं से बात करते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी के प्रमुख एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें मंत्रिमंडल में जगह देने का वादा किया था। भोंडेकर शिवसेना के उपनेता और पूर्वी विदर्भ जिलों के समन्वयक हैं। भोंडेकर ने कहा कि भंडारा जिले के संरक्षक मंत्री बनने और इसके विकास के वास्ते काम करने के लिए मंत्रिमंडल में जगह पाने की उनकी इच्छा है।

उन्होंने 20 नवंबर के विधानसभा चुनाव में अपने कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वी को 38,000 से अधिक मतों के अंतर से हराकर भंडारा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी। देवेंद्र फडणवीस नीत सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में रविवार को महायुति के सहयोगी दलों के कुल 39 विधायकों ने शपथ ली थी, जिनमें 16 नए चेहरे शामिल हैं। दस पूर्व मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई।

सहयोगी दलों में सबसे बड़ी पार्टी होने के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 19 मंत्री पद मिले जबकि शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 11 और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को नौ मंत्री पद मिले। भोंडेकर ने कहा, ‘‘मैं इस शर्त पर शिवसेना में शामिल हुआ था कि मुझे मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी।

शिंदे ने मुझसे इसका वादा भी किया था। जब शिंदे पूर्ववर्ती सरकार में मुख्यमंत्री बने थे, तब मैं एक निर्दलीय विधायक था और मैंने उन्हें समर्थन दिया था।’’ शिवसेना नेता ने दावा किया कि पिछले मंत्रिमंडल विस्तार (पूर्ववर्ती महायुति सरकार के) के दौरान भी मंत्री पद के लिए उनके नाम पर विचार किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने मंत्रिमंडल की सूची में देखा तो मैंने पाया कि कि मुझे शामिल ही नहीं किया गया है। तब मैंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया।’’ भोंडेकर ने कहा, ‘‘मेरी किसी पद बने रहने की मानसिकता नहीं है। मैंने पार्टी नेताओं को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और उनके जवाब का इंतजार कर रहा हूं।’’

Web Title: Shiv Sena MLA Resign live Shiv Sena MLA Narendra Bhondekar resigns No place cabinet wins elections from Bhandara seat denied ministerial berth resigns party post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे