Telangana Results: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजों का सीधा प्रसारण, यहां जानें पल-पल का हाल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 11, 2018 07:12 IST2018-12-11T07:12:07+5:302018-12-11T07:12:07+5:30
Telangana Vidhan Sabha Chunav results 2018: तेलंगाना विधानसभा चुनाव नतीजों का सीधा प्रसारण और बनते बिगड़ते समीकरणों के लिए पढ़ते रहिए lokmatnews.in

Telangana Results: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजों का सीधा प्रसारण, यहां जानें पल-पल का हाल
तेलंगाना विधानसभा चुनाव की 119 सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान हुए थे। मंगलवार (11 दिसंबर) को मतगणना की जा रही है। शुक्रवार को आए सभी एग्जिट पोल में के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस को बहुमत का दावा किया गया है। राज्य में कांग्रेस और भाजपा दोनों के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन पाने के लिए बहुत कुछ है। अगर केसीआर की पार्टी बहुमत के आंकड़े से दूर रह जाती है तो भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां अपने-अपने सियासी समीकरण साधने में पीछे नहीं हटेंगी। हालांकि असली नतीजे क्या होंगे इसका संकेत आज दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगा। अब सबकी निगाहें इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) पर टिकी हैं।
एक्जिट पोल्स के अनुमानों के मुताबिक, तेलंगाना में चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस को 119 सीटों में से 67 सीटें मिल सकती है, जबकि कांग्रेस व अन्य को 39, भाजपा को 5 और अन्य को 8 सीटें मिलने का अनुमान है। पिछले विधानसभा चुनाव में टीआरएस को 90 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत मिला था। पिछले चुनाव में भाजपा को यहां 5 सीटें मिली थीं।
यहां देखें सभी विधानसभा चुनाव नतीजों का सीधा प्रसारण-
तेलंगाना के लगभग 2.3 करोड़ मतदाताओं में से शाम पांच बजे तक 67 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। राज्य में पहली विधानसभा के लिये 2014 में हुये चुनाव में 69.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 2.5 प्रतिशत कम मतदान हुआ।