सोनाली सैगल और हिमांश कोहली की फिल्म 'बूंदी रायता' का पोस्टर लॉन्च, देखें दोनों की खूबसूरत तस्वीरें
By अमित कुमार | Updated: February 19, 2020 16:44 IST2020-02-19T16:44:30+5:302020-02-19T16:44:30+5:30
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सैगल और हिमांश कोहली अपनी आने वाली फिल्म 'बूंदी रायता' के पोस्टर लॉन्चिंग में पहुंचे थे।
सोनाली सैगल की पिछली फिल्म 'जय मम्मी दी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित रही।
अब हिमांश कोहली के साथ मिलकर सोनाली सैगल की कोशिश एक हिट फिल्म देने की होगी।
पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान दोनों ही कलाकार की आपसी बॉन्डिंग अच्छी दिखाई पड़ रही थी।
हिमांश ने सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ अपने टूटे रिश्ते पर कहा है कि हमारा ब्रेकअप अग्ली (बुरा) नहीं था। खासकर मेरी तरफ से तो बिल्कुल भी नहीं।
वह वक्त मेरी जिंदगी का सबसे खराब समय था। आज सब कुछ ठीक जरुर हो गया है। एक वक्त ऐसा था जब पूरा सोशल मीडिया मेरे ही पीछे पड़ गया था।
साल 2018 के लास्ट में हम दोनों के रिश्ते की टूटने की शुरुआत हो चुकी थी। नेहा ने सब कुछ सोशल मीडिया पर लिख दिया था।